टेक डेस्क। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने वन हाइपर स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। यह मोटोरोला ब्रांड का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरा एंड्रॉयड फोन है। तो चलिए जानें फीचर्स और कीमत –
Motorola One Hyper price
इसके 4 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 399.99 डॉलर (लगभग 29,000 रुपये) है। इसे एक मात्र इसी वेरिएंट में पेश किया गया है। बता दें कि Motorola ब्रांड के इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट डीप सी ब्लू, डार्क एम्बर और फ्रेश ऑरचिड में पेश किया है।
Motorola One Hyper specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) वाले मोटोरोला वन हाइपर स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिया गया है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे हैं, प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल, इसका अपर्चर एफ/1.9 है। साथ में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है, इसका अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनॉस शामिल है। स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।