अमेरिकन मल्टीनेशनल टेलेकम्युनिकशन्स कंपनी Motorola ने हाल ही में बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2019 इवेंट में One सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन One Zoom लॉन्च किया था। One Zoom लॉन्च होने के बाद One Macro के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए है। खबरे है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन की इमेज लीक हुई है। जिसके आधार पर स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी लीक हुई है। जानकारी के अनुसार, इस फोन में एचडी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें dew-drop डिस्प्ले दिया गया है। फोन में बेज़ेल लेस डिस्प्ले के साथ ही राउंडेड कॉर्नर दिए गए हैं। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसे MediaTek Helio P60 या Helio P70 चिपसेट पर उतारा जा सकता है। वहीं फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। जिसके एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज होगी। जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। लेकिन अभी इसके बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।