मोटोरोला ने हाल ही अपना एंडरॉयड वन आधारित स्मार्टफोन मोटोरोला वन पावर अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश किया था। यह फोन आईएफए 2018 के मंच से पेश हुआ था जो कई बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। मोटोरोला इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये बता दिया है कि आने वाली 24 सितंबर को मोटोरोला वन पावर स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।
motorola one power के फीचर्स
1.फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसमें उपर की ओर नॉच दी गई है।
2.मोटोरोला वन पावर 1520 x 720 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.2-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है।
3.फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू दियाा गया है तथा यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है।
4.मोटोरोला ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में वन पावर को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज व 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
5.फोन के बैक पैनल पर जहां 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं।
6.सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
7.पावर बैकअप के लिए टर्बो पावर फास्ट चार्जिग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 20 मिनट के चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।