Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
motorola one power नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च होगा, देखिये क्या होंगे फीचर्स
होम Business motorola one power नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च होगा, देखिये क्या होंगे फीचर्स

motorola one power नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च होगा, देखिये क्या होंगे फीचर्स

0
motorola one power नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च होगा, देखिये क्या होंगे फीचर्स

मोटोरोला के पहले नॉच डिसप्ले वाले स्मार्टफोन मोटोरोला वन पावर को हाल ही में 3सी ​सर्टिफिकेशन्स साइट पर देखा गया था। इस लिस्टिंग में मोटोरोला के आगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इतना जरूर साफ हो गया था कि यह स्मार्टफोन जल्द ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पस्तुत होने वाला है। वहीं आज इस लिस्टिंग के कुछ समय बाद ही इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन लिस्ट उजागर हो गयी है।

motorola one power के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो 

1. इस फोन में 2280 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच फुल एचडी+ डिसप्ले दी जाएगी।

2.यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित होगा तथा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करेगा।

3.इस फोन को 4जीबी रैम मैमोरी में पर पेश किया जा सकता है तथा फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

4.फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा।

5.इसी तरह फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

6.मोटोरोला वन पावर में 3,780एमएएच की पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है।