Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Motorola one vision to launch with 48mp camera exynos 9610 - MOTOROLA ONE VISION 48-एमपी कैमरे पर होगा लॉन्च, देखिये क्या इसमें खाश - Sabguru News
होम Business MOTOROLA ONE VISION 48-एमपी कैमरे पर होगा लॉन्च, देखिये क्या इसमें खाश

MOTOROLA ONE VISION 48-एमपी कैमरे पर होगा लॉन्च, देखिये क्या इसमें खाश

0
MOTOROLA ONE VISION 48-एमपी कैमरे पर होगा लॉन्च, देखिये क्या इसमें खाश
Motorola one vision to launch with 48mp camera exynos 9610
Motorola one vision to launch with 48mp camera exynos 9610
Motorola one vision to launch with 48mp camera exynos 9610

मोटोरोला ने पिछले साल एंडरॉयड वन आधारित स्मार्टफोन मोटोरोला वन पावर लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन मोटोरोला वन का अपग्रेडेड वर्ज़न था जिसे वैश्विक बाजार समेत इंडिया में भी काफी पसंद किया गया था। वहीं अब कंपनी मोटोरोला वन पावर का भी उन्नत वर्ज़न लाने की तैयारी कर रही है जिसे मोटोरोला वन विज़न नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

पिछले हफ्ते ही मोटोरोला वन विज़न से जुड़ा लीक सामने आया था जिसमें फोन के कोडनेम का खुलाया हुआ था, वहीं आज मोटोरोला वन विज़न प्रैस रेंडर भी सामने आ गया है। इस फोटो के सामने आने से न सिर्फ फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिल गई है वहीं साथ ही मोटोरोला वन विज़न के कैमरे से जुड़ी अहम स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है।

मोटोरोला वन विज़न स्पेसिफिकेन्स

1.मोटोरोला वन विज़न को 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जा सकता है जिसका स्क्रीन रेज्ल्यूशन 2520 × 1080 पिक्सल होगा।

2.इस फोन में 6.2-इंच का डिसप्ले साईज़ देखने को मिल सकता है।

3.मोटोरोला वन विज़न आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 10एनएम तकनीक पर बने सैमसंग के एक्सनॉस 9610 चिपसेट पर रन करेगा।

4.ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली जी72 जीपीयू देखने को मिलेगा।

5.मोटोरोला वन विज़न कंपनी का पहला फोन होगा जो सैमसंग के एक्सनॉस चिपसेट पर रन करेगा।

6.यह फोन 2 रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 3जीबी रैम तथा 4जीबी रैम मौजूद रहेगी।

7.स्टोरेज के लिए इस फोन में 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी के स्टोरेज वेरिएंट दिए जा सकते हैं।

8.मोटोरोला वन विज़न 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करेगा।

9.पावर बैकअप के लिए मोटोरोला वन विज़न में 3,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।