मोटोरोला ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘मोटोरोला पी’ को पेश किया था। मोटोरोला ने ‘पी सीरीज’ की शुरूआत करने हुए मोटोरोला पी30 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो कंपनी का पहला नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन बना।
motorola p30 note के फीचर्स
1.यह फोन 2246 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.मोटोरोला पी30 नोट एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित ज़ेनयूआई 4.0 पर पेश किया गया है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है।
3.कंपनी की ओर से पी30 नोट को 4जीबी रैम और 6जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में पेश किया है।
4.दोनों ही वेरिएंट 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.फोन के बैक पैनल पर जहां डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
6.सेल्फी के लिए यह फोन 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
7.फोन का प्राइमरी रियर कैमरा एफ/1.8 अपर्चर और सेकेंडरी कैमरा एफ/2.2 अपर्चर सपोर्ट करता है तथा सेल्फी कैमरा एफ/2.0 अपर्चर वाला है। एआई ब्यूटी फिल्टर्स पी30 नोट की सेल्फी को बेहतर बनाते हैं।
8.वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी पावरफुल बैटरी दी गई है।
9.कीमत की बात करें तो मोटोरोला पी30 नोट की भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 20,700रुपये व 23,800रुपये के करीब है।