Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Motorola P50 Launched with 48 MP dual cameras - Sabguru News
होम Business Gadget मोटोरोला P50 पंच होल डिसप्ले और 48 एमपी डुअल कैमरे के साथ लॉन्च

मोटोरोला P50 पंच होल डिसप्ले और 48 एमपी डुअल कैमरे के साथ लॉन्च

0
मोटोरोला P50 पंच होल डिसप्ले और 48 एमपी डुअल कैमरे के साथ लॉन्च
Motorola-P50
Motorola-P50
Motorola-P50

Motorola P50 स्मार्टफोन | यह फोन मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन है जो पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। Motorola P50 में 6.3-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन को 15 जुलाई से आप प्री-ऑर्डर कर पाएंगे । यह स्मार्टफोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2520 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुल एचडीप्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है।

Motorola P50 एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 2.2गीगार्हट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के एक्सनॉस 9609 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को चीन में 6जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। Motorola P50 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Motorola P50 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ यह फोन 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन की डिसप्ले पर दिए गए पंच-होल में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Motorola P50 के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ए-जीपीएस के साथ ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी और डुअल सिम सपोर्ट (हाईब्रिड) है ।सिक्योरिटी के लिए जहां Motorola P50 के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के​ लिए यह फोन 3,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 25,000 रुपये के करीब है ।