टेक डेस्क। अमेरिका की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने अपना फोल्डेबल फोन Razr (2019) को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने फ्रंट पर एक सेकेंडरी स्क्रीन भी दी है।
Motorola Razr (2019) Price
अमरीका में हैंडसेट की कीमत 1,499.99 डॉलर (लगभग 1,07,400 रुपये) है। वहीं भारत में अभी इस फोन को लॉन्च किये जाने की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, यूएस में मोटोरोला रेज़र (2019) की बिक्री 9 जनवरी 2020 से शुरू होगी।
Motorola Razr (2019) specifications
इसमें 6.2 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड HD+ (876×2142 पिक्सल) स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। मोटोरोला ने फोन में अपर्चर एफ/ 1.7 वाला सिंगल 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैंसरा सेंसर दिया है जो फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा का भी काम करता है। यही नहीं फोन को अनफोल्ड करने पर प्राइमरी कैमरा का काम करता है। यह स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई है।
फोन के निचले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4 जी एलटीई और जीपीएस को जोड़ा है।
मोटोरोला (Motorola) का कहना है कि जब फोन को फोल्ड किया जाता है तो स्क्रीन के दोनों हिस्सों के बीच कोई गैप नहीं होता है। इसके अलावा डिज़ाइन को वाटर रेपलेंट बनाया है।