सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान के कश्मीर में गुरुवार की सुबह सर्दी का पिछले 22 सालों बाद फिर से रेकर्ड टूट गया है। यहां गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री दर्ज किया गया है। कुछ इलाकों में ये माइनस सात डिग्री भी रहा।
माउंट आबू में पिछले 4 दिनों से पारा जमाव बिंदु और माइनस पर चल रहा है। यहाँ पर लगातार ओस।की बूंदे सुबह जम रही हैं। सर्दी का ये तेवर लगातार चलने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। गुरुवार सुबह माइनस 6 डिग्री तापमान होने से खुले स्थान में रखे पानी पर बर्फ की मोटी परत जम गई है।
बगीचों में घास हरी की जगह एकदम सफेद दिखाई दे रही थी। लोगों ने सुबह सुबह उठकर इन नजारों को अपने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया और वायरल किया। जिले के अन्य इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस बीच शुक्रवार से जिले में स्कूलें खुलने का भी समय आ गया है। ऐसे में बढ़ती सर्दी ने फिर से विद्यालयों के बन्द के दिये जाने की संभावना बढ़ा दी है।