माउंटआबू। राजस्थान में पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से तीन डिग्री नीचे पहुंच जाने से हाड कंपकपा देने वाली सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया।
कड़ाके की ठंड के चलते सैर-सपाटे को आए सैलानी एवं स्थानीय लोग काफी परेशान रहे। रविवार की सुबह इस सीजन का सर्वाधिक ठंडा दिन रहा। कड़ाके की सर्दी से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। दिन चढने तक लोग घरों में दुबके रहे। व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुले। सवेेरे वाहनचालकों को वाहन चालू करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
माउंटआबू न्यूनतम तापमान में 1़5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ जमाव बिंदू से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। हालांकि अधिकतम तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस पर अटका रहा।
कड़ाके ठंड से सोलर प्लेटों, पेड़-पौधों के पतों, खुले मैदानों, जलाशयों के किनारों, रात को खुले में खड़े वाहनों की छतों, उद्यानोंं में सवेरे बर्फ की हल्की परत जमी मिली। हालांकि दिन में आसमान साफ रहने से निकली अच्छी धूप से लोगों को सर्दी से काफी राहत महसूस की।