माउंट आबू। राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल मांउट आबू में हाडकंपकंपा देने वाली शीत लहर से सोमवार तापमापी के पारे में आई भारी गिरावट के चलते सैर-सपाटे को आए सैलानी एवं स्थानीय नागरिकों को परेशानी हुई।
न्यूनतम तापमान लुढक जाने से तापमापी का पारा जमाव बिंदू से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। जिससे सोमवार का दिन इस सीजन का सर्वाधिक ठंडा दिन रहा। कड़ाके की सर्दी से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। दिन चढने तक लोग राजाईयों में ही दुबके रहे। व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुले। दांत किटकिटा देने वाली ठंड के चलते अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सवेरे खुले मैदानों, जलाशयों के किनारों, रात को खुले में खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, खेतों में फसलों, पेड़-पौधों के पतों, उद्यानों में सवेरे बर्फ की परत जम गई। वाहन चालकों को वाहन स्टार्ट करने में लंबी दूरी तक धक्का परेड करते देखा गया। आसमान में बादलों की आवाजाही के चलते सूरज और बादलों के बीच आंखमिचैनी का खेल चलता रहने से दिन में भी सर्दी के तेवर तीखे रहे।