माउंट आबू। राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार को सर्दी के तेवर और तीखे हो गए। सवेरे शाम बर्फीली हवाओं के चलते लोग भारी भरकम ऊनी लाबादों में लिपटे रहे। दिनचर्या भी देरी से आरंभ हुई।
न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस और लुढक़ने से तापमापी का पारा माइनस चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रात को घरों के बाहर खड़े वाहनों की छतों, सोलार प्लेटों, पेड़ पौधों के पतों, उद्यानों, खुले मैदानों, काश्तकारों के खेतों आदि में पाला जमने से बर्फ की परत जमी देखी गई। ग्रामीण को उनकी ओर से उत्पादित हरी सब्जियों को बाजारों तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
माउंट आबू में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर ही अटका रहा। आसमान साफ रहने से खिली धूप को सेंकने का आनंद लेने को लोगों का हजूम अपने घरों की छतों एवं सडक़ों के किनारे लगा रहा। लोगों ने सर्द हवाओं से बचने को चाय की चुस्कियों के साथ अलाव तापे। सांझ ढलते ही सैलानियेां ने होटलों की ओर रूख किया।