माउंट आबू। राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल माउंट आबू में 29 दिसम्बर से आयोजित शरद महोत्सव इस बार तीन दिन के बजाए सात दिन का आयोजित होगा।
उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बेठक में श्री सुराणा ने कहा कि शरद महोत्सव 29 से 31 दिसम्बर तक मुख्य समारोह पोलोग्राउंड स्थित अरावली रंगमंच पर आयोजित होगा।
इससे पूर्व 25 से 28 तक लिट्रली फेस्टिवल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक संध्या भी होगी। जिसके अतिरिक्त गांधी वाटिका, केएन गार्डन, आर्य समाज पार्किंग आदि स्थानों पर भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में महोत्सव से सैलानी पूरी तरह लाभान्वित हों उसके लिए संबंधित विभागों को महोत्सव की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश देते हुए सुराणा ने कहा कि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शरद महोत्सव गरिमामय बनाया जाएगा।जिसके लिए अभी से जिम्मेवारीपूर्वक पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुट जाने का आहवान किया।