Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Moushumi chatterjee daughter payal sinha passes away - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood मौसमी चटर्जी की बेटी का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार

मौसमी चटर्जी की बेटी का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार

0
मौसमी चटर्जी की बेटी का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार
moushumi chatterjee daughter payal sinha passes away
moushumi chatterjee daughter payal sinha passes away
moushumi chatterjee daughter payal sinha passes away

मुंबई। हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी पायल डिकी सिन्हा का निधन हो गया। स्पॉटबॉय खबर अनुसार, पायल लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। उन्हें जुवेनाइल डायबिटीज की बीमारी थी। बता दें, पायल इस बीमारी का साल 2017 से इलाज करवा रही थी। लेकिन दिन-ब-दिन उनकी तबियत खराब होती जा रही थी।

मौसमी ने साल 2010 में पायल की बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से शादी की थी। मौसमी के पति जयंत मुखर्जी, उनकी बेटी पायल और दामाद डिकी तीनों एक ही कंपनी के डायरेक्टर थे। साल 2016 में उनके बीच विवाद हुआ और आपस में दूरियां आ गई थीं। इसके बाद पायल की तबीयत खराब होने लगी।

इसके बाद मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत मुखर्जी ने दामाद पर उनकी बेटी की सही देखभाल ना करने के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उनका कहना था कि डिकी ने पायल की फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट बंद करवा दी। हाईकोर्ट से मौसमी-जयंता ने बेटी की देखभाल करने की इजाजत मांगी थी।

पायल के माता-पिता ने याचिका में लिखा था कि, 28 अप्रैल 2018 में पायल को अस्पताल से घर लाया गया। डिकी ने देखभाल के लिए नर्सें रखीं। डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी और डाइट का खास ख्याल रखने को कहा था। लेकिन इन्हे फॉलो नहीं किया गया। दामाद पर आरोप लगाए कि डिकी ने ना फिजियोथेरेपी कराई और ना ही पायल की डाइट में बदलाव किया। यहां तक नर्सें की पेमेंट भी बंद कर दी, जिसके चलते वो चली गई।