नई दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता कानून (NRC) के खिलाफ शुक्रवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन जारी रहे जबकि राजस्थान में विरोध के साथ ही कुछ संगठनों ने इसके समर्थन में अभियान छेड़ रखा है।
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आज भी विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन किए गए जिनमें से ज्यादातर इलाकों में शांति व्यवस्था बनी रही। यमुनापार के सीमापुरी इलाके में प्रदर्शन के दौरान भीड़ हिंसक हो गई। इसी दौरान पथराव में एक पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए।
पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद के निकट जुमे की नमाज के समय भीम आर्मी के अलावा अन्य लोगों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। यहां पुलिस ने जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की थी और पहचान पत्रों की जांच के बाद लोगों को जामा मस्जिद में नमाज के लिए जाने दिया गया। जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिल्ली गेट के निकट पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। यह सिलसिला घंटों जारी रहा।
जाफराबाद सीलमपुर इलाके में भी बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीन बाग में बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। जामिया नगर इलाके में जुमे की नमाज अदा करने के बाद बड़े प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था।
राजधानी के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने कई जिलों में गश्त की और लोगों से शांति की अपील की।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ऐहतियात के तौर पर चावड़ी बाजार, लाल किला, खान मार्किट, जौहरी एंक्लेव, जनपथ, चांदनी चौक, दिलशाद गार्डन, प्रगति मैदान, खान मार्किट, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, शिव विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्टेशनों के प्रवेश और निकासी द्वार बंद कर दिए गए हैं और इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेंगी।
राजीव चौक, मंडी हाउस और केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकासी गेट बंद हैं लेकिन यहां ट्रेन बदलने (इंटरचेंज) की सुविधा है। पहले कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के निकासी और प्रवेश गेट बंद कर दिए गए थे लेकिन बाद में गेट नंबर तीन और चार को खोल दिया गया है।
इस बीच, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के पास प्रदर्शन कर रही कांग्रेस महिला अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी और करीब 50 महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुखर्जी उनके समर्थकों को मंदिर मार्ग पुलिस थाना में रखा गया है।
दरियागंज में हिंसक हुई भीड़, वाहन में लगाई आग
नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग यहां दिल्ली गेट के पास हिंसक हो गए और इस दौरान एक वाहन में भी आग लगा दी।
पुलिस के अनुसार दरियागंज में घंटों से एकत्र भीड़ शाम को हिंसक हो गई। पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी लेकिन बड़ी संख्या में लोग अब भी दरियागंज में जमा हैं।
इसके अलावा जामा मस्जिद के बाहर और इंडिया गेट पर भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हैं और लगातार सीएए और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
प्रदर्शन को देखते हुए मंडी हाउस से आईटीओ की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात रोक दिया गया है। इसके साथ लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा कारणों से पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार, लाल किला, जामा मस्जिद दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया। विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से इंडिया गेट के निकट शाम के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर ज्यादा भीड़-भाड़ वाले कश्मीरी गेट, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है।