अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर चिकित्सालय में कोरोना उपचार के लिए समुचित संसाधनों एवं जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता पर अविलंब ठोस योजना क्रियान्विति की मांग की है।
चौधरी ने पत्र में अजमेर संसदीय क्षेत्र के किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद, पुष्कर, मसूदा, विजयनगर, दूदू, फागी स्थित सरकारी व निजी चिकित्सालयों में अपर्याप्त चिकित्सा सामग्री एवं अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाते हुए मरीजों को तत्काल राहत प्रदान किए जाने की मांग की है।
उन्होंने ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, रेमेडेसीवर इंजेक्शन, पल्स ऑक्सी मीटर, नेबूलाइजर के साथ सिलेंडरों की रीफिलिंग और आईसीयू व्यवस्थाओं में कमी को प्राथमिकता से दूर करने की मांग की है।
उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में प्रतिदिन भर्ती हो रहे मरीजों के आंकड़ों को आधार बनाकर कमियों को दूर करने की बात कही है। उन्होंने पत्र में कहा कि पीड़ित परिवारजन एवं आमजन में चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ने लगा है।