सिरोही। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति सिरोही की बैठक वी.सी. के माध्यम से आज सांसद देवजी एम पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिरोही में तथा ब्लाॅक स्तर पर पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित की की गई। इस वीसी में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित को दिए गए।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गत बैठक में सड़कों संबंधित उठाई गई शिकायतों के क्रम में जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की जाने की पालना प्रस्तुत की गइ। सांसद ने इस योजना में जारी स्वीकृतियों की जानकारी “दिशा“ के सभी सदस्यों को उपलब्ध करवाए जाने के साथ-साथ इस बैठक कार्यवाही का ऐजण्डा 10 दिन पूर्व सभी सदस्यों को प्रषित कियेे जाने के निर्देश दिए।
साथ ही 100 या 100 से अधिक जनसंख्या वाली ढाणियों की सूची भी जहां आवागमन की सुविधा नहीं है की सूची भी सभी सदस्यों को उपलब्ध करवाए तथा इस योजना में निर्मित सड़के जिनका अभी गारंटी टाइम पूरा नही हुआ है, कि वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए कमेटी बनाई जाए।
जिसमें सिरोही क्षेत्र के लिए रक्षा भंडारी, रेवदर के लिए लुम्बाराम एवं आबूरोड के लिए रामलाल रणोरा को सम्मिलित किया जाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए । वन विभाग की भूमि में आने वाली सड़कों के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल के तहत उन्होंने ऊड में जर्जर टंकी गिराने में हो रही देरी के लिए सांसद द्वारा नाराजगी जाहिर की तथा यथा शीघ्र जरजर टंकी को गिराने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
आर.ओ.प्लांट एवं सोलर प्लांट का मौके पर चालू अवस्था में है अथवा नही का भी भौतिक सत्यापन विकास अधिकारियों, कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। साथ ही आर.ओ.प्लांट एवं सोलर प्लांट का संचालन भामाशाहों के माध्यम से कराए जाने के सन्दर्भ में प्रोविजन हेतू प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाने के सन्दर्भ में निर्देश दिए गए।
बैठक में दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन में लोड ज्यादा होने पर वी.सी.आर. भरने मंे सावधानी बरतने तथा कृषि कुओं पर सिंगल फेज कनेक्शन लेने में आ रही समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा ग्राम रोहिडा में अचानक कोरोना के पाॅजिटीव केस आने पर जिला कलक्टर द्वारा स्पष्ट किया गया कि 21 मार्च को सूरत से आई महिला जो कि बाद में कोरोना पाॅजिटिव आई थी, द्वारा लगातार अति आवश्यक कार्यों के बहाने विजिट करती रही जिससे उसके सम्पर्क में आने वाले सभी व्यक्ति हमारी निगरानी में थे जिनका सैम्पल लिए जाकर जांच करवाई गई थी, वो ही पाॅजिटीव केस सामने आए है।
सिलिकोसिस के बारे में उन्होंने चिंता जाहिर की तथा उन्होंने कहा कि 3 पीढियों तक औरत विधवा ही रहे यह स्थिति चिंता जनक है। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया कि लोगों में जागरूकता की कमी होने के कारण इस बीमारी से बचने में असमर्थ तथा उनका ईलाज भी संभव नही हो पा रहा है जिस पर सांसद द्वारा चिंता व्यक्त की जाने पर विडियों क्राॅफ्रेसिंग/बैठक में जिला कलक्टर द्वारा स्पष्ट किया गया कि कारखानों में प्रदूर्षन मापक यंत्र स्थापित करवाएं जावे। जिसमें ऐसा सिस्टम हो कि स्वास्थ्य को हानिकारक की स्थिति में धुलकण/ पाउडर मिश्रित हो जाने पर एक अलार्म की चेतावनी घंटी बजे एवं उस स्थिति में कारखाना तत्काल बंद होने के प्रोविजन करवाए जाने की सिस्टेमैटिक व्यवस्था के जरिए ही सिलिकोसिस से मृत्यु को नियंत्रित किया जा सकता है।
मनरेगा के तहत पिंडवाडा ब्लाॅक में 70 प्रतिशत महिला मेट होने पर विकास अधिकारी की प्रशंसा करते हुए जिले में नरेगा कि अच्छी प्रगति के लिए संतोष व्यक्त किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद , मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई, रिछपालसिंह बुरडक, आबू- पिडवाडा विधायक समाराम गरासिया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, रक्षा भंडारी, लुम्बाराम चैधरी समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।