अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर रेलवे स्टेशन पर आज सांसद दीया कुमारी ने यात्री ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ व यात्री सुविधाओं के विस्तार का लोकार्पण किया।
अजमेर रेल मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ब्यावर स्टेशन पर लगभग पचास लाख रुपये की लागत से एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली की स्थापना यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है जिसके तहत दोनों प्लेटफार्म पर गाइडेंस डिस्प्ले, डिजिटल घड़ियां, डिस्प्ले बोर्ड, 37 स्पीकर स्थापित किए गए हैं जो ट्रेनों के आवागमन की जानकारी सरवर के जरिए उपलब्ध कराती है। साथ ही 28 लाख रुपये की लागत से 31 सीसीटीवी कैमरेस्थापित किए गए है।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए दो करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से स्टेशन भवन व सर्कुलेटिंग एरिया का उन्नयन द्वितीय फुटओवर ब्रिज, प्रतीक्षालय व प्लेटफार्म शेल्टर का विकास किया गया है।
इस मौके पर सांसद दीया कुमारी ने चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ का ठहराव का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।