Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश: बिजली बिल वसूली के प्रयास तेज, घर-घर जाकर हो रही वसूली
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश: बिजली बिल वसूली के प्रयास तेज, घर-घर जाकर हो रही वसूली

मध्यप्रदेश: बिजली बिल वसूली के प्रयास तेज, घर-घर जाकर हो रही वसूली

0
मध्यप्रदेश: बिजली बिल वसूली के प्रयास तेज, घर-घर जाकर हो रही वसूली
MP Efforts to recover electricity bill are fast going home and recovery
MP Efforts to recover electricity bill are fast going home and recovery
MP Efforts to recover electricity bill are fast going home and recovery

भोपाल. मध्यप्रदेश में पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र की विद्युत वितरण कंपनियाें द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए सघन प्रयास किये जा रहे हैं। बिजली कर्मचारी और अधिकारी घर-घर जाकर राजस्व वसूली में लगे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कंपनी के सभी वृत्त कार्यालयों में समीक्षा बैठकें आयोजित कर मैदानी स्तर पर राजस्व वसूली के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। सभी मैदानी अधिकारियों को बकाया राशि वसूली करने, भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत सी-फार्म एवं कुर्की करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने यह सतर्कता विंग द्वारा बनाये गये प्रकरणों में बकाया राशि की वसूली भी तेज की जाए। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि काटे गये कनेक्शन की रात्रि में चेकिंग की जाए ताकि बकायादार उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करे। यदि कोई उपभोक्ता ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध बिजली अधिनियम-तहत प्रकरण बनाया जाये।