नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न कला विधाओं के अग्रणी कलाकारों की आर्थिक सहायता करने के लिए संस्कार भारती की पहल ‘पीर पराई जाने रे’ समिति की अध्यक्षता के लिए सुप्रसिद्ध गायक एवं सांसद हंसराज हंस को चुना गया है।
यह निर्णय संस्कार भारती दिल्ली प्रांत की बैठक में लिया गया। संस्कार भारती के कला संकुल प्रांगण में आयोजित दिल्ली प्रांत की इस बैठक में संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अमीर चंद, दिल्ली के महापौर एवं भाजपा नेता जयप्रकाश, थिएटर कलाकार अवतार साहनी, संस्कार भारती के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेश चेतन, महामंत्री भूपेंद्र कौशिक, कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, दिल्ली क्षेत्र प्रमुख अनुपम भटनागर, कलाकार रोहित त्रिपाठी एवं नाटक शिक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।
समिति का अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद हंसराज हंस सर्वप्रथम प्रख्यात शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पं. राजन मिश्र के परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त करेंगे। इसके बाद समिति के अन्य सदस्यों से चर्चा कर कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित हुए कलाकारों की सहायता हेतु प्रयास किए जाएंगे।
संस्कार भारती ने पिछले माह ऑनलाइन संगोष्ठी के माध्यम से कोरोना महामारी द्वारा प्रभावित हुए कलाकारों की आर्थिक सहायता हेतु धनराशि एकत्रित करने का निर्णय लिया था। समाज द्वारा प्राप्त होने वाली सहायता राशि से दिल्ली एनसीआर के जरूरतमन्द कलाकारों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।