उदयपुर। राज्य सभा सांसद डा किरोडीलाल मीणा ने पीडित युवतियों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग को लेकर सोमवार शाम उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में धरना शुरू किया।
डा मीणा ने आरोप लगाया कि दक्षिणी राजस्थान के इस आंदिवासी अंचल के कई युवतियां दलालों के चंगुल में फंस कर गुजरात में खरीद फरोख्त किया जाता है। इसमें राजस्थान एवं गुजरात की पुलिस की मिलीभगत से दलालों द्वारा यह काम किया जा रहा है।
डा मीणा अपने साथ आठ पीडित युवतियों को लेकर धरने पर बैठे हैं जिनके गोद में बच्चे है तथा कई गर्भवती भी है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार थानागाजी मामले में पीडिता की दी गई सहायता की तरह इन युवतियों को भी दस लाख रूपए की सहायता एवं सरकारी नौकरी तथा इनको मकान बनाकर दिया जाए।