सिरोही। सिरोही जिला चिकित्सालय में सोमवार देर रात को एक माह के बच्चे को कुत्तों द्वारा नोंच कर मार देने की घटना के बाद बुधवार को जालोर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस प्रकरण में वे कलक्टर डॉ भंवरलाल से भी मिले।
पीड़ित परिवार के महेंद्र मीणा मीणा और उसकी धर्मपत्नी रेखा से मुलाकात कर उसके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की तथा घटना के बारे में दुख जताया। पीड़िता ने सांसद को बताया कि उन्हें गुमराह करके अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद मुझे किसी ने आवाज देकर बुलाया और बाहर ले जाकर कोरे कागज पर साइन करवाएं। इस दौरान मुझे किसी ने नहीं बताया कि वे कहां लेकर जा रहे हैं। सांसद ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए कहा कि उन्हें सरकार की ओर से पूरी सहायता प्रदान करने में सहयोग करेंगे और जो भी योजनाए हैं उनका लाभ भी देने के लिए प्रशासन को कहा है।
उन्होंने इस मामले में गंभीरता से कलक्टर से वार्ता की है और पीड़ित को पूरा न्याय दिलाने और उसके लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और रोजगार का पुख्ता प्रबंध कराए जाने को कहा है। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे खौफनाक बताते हुए सबसे बड़ा जिम्मेवार अस्पताल प्रशासन को बताया साथ ही कहा कि नगर परिषद भी बराबर का दोषी है।
मंगलवार को सांसद के साथ जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, प्रधान हसमुख मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, शहर अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल, किसान मोर्चा के गणपतसिंह राठौड़,भाजयुमो के गोपाल माली, वरिष्ठ नेता एडवोकेट वीरेंद्रसिंह चौहान, अशोक पुरोहित, सुरेश सगरवंशी, महिपाल चारण, हेमंत पुरोहित, अजय भट्ट, प्रवीण राठौड़, बाबूसिंह, चिराग रावल, गोविंद सैनी समेत कई पदाधिकारी साथ थे।
मुखिया लापरवाह है
पत्रकारों से बात करते हुए सांसद पटेल ने कहा कि सिरोही हॉस्पिटल में कभी बच्चा टंकी में गिरने की घटना, कभी सांप डसने व अब कुत्ते द्वारा नोच नोच कर मासूम की हत्या की घटना इस बात का प्रमाण है कि यहां का मुखिया लापरवाह है और दोषी को बचाने के लिए पर्दा डालते हैं। उन्होंने हॉस्पिटल व नगर परिषद प्रशासन को सामूहिक जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अस्पताल के आसपास नॉनवेज आदि खाद्य पदार्थ बिक्री से उसका अपशिष्ट कचरा इधर-उधर फेंकने से कुत्ते उसे खाकर हिंसक हो रहे हैं। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए ठोस व पुख्ता प्रबंध किए जाने के लिए कलक्टर को कहा है।
घटना के दोषी जिम्मेदारों पर कार्रवाई के मामले में कहा कि कलक्टर ने उन्हें शाम तक रिपोर्ट पेश करने और पीड़ित को न्याय देने के प्रति आश्वस्त किया है। सांसद ने कहा कि जिस प्रकार पीड़ित परिवार की सहमति के बिना मासूम का दाह संस्कार की जानकारी आई है उस पर वे पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों की कार्यशैली से अवगत करवाकर इसमें सुधार की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछड़े व गरीब तबके को इस प्रकार परेशान करके दोषियों की मदद करेंगे तो इसे हम बिल्कुल सहन नहीं करेंगे।
सांसद ने कहा कि हम इनकी जांच पर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद ही इनकी संवेदनशीलता का पता चल जाएगा। सांसद ने कहा कि कलक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। एक अन्य सवाल पर सांसद ने इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी उच्च अधिकारियों के मुख्यालय के हॉस्पिटल नहीं पहुंचने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
जिला कलेक्टर से मिले सांसद
सांसद देवजी पटेल ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ जिला कलक्ट्रेट में उनसे मिलकर ज्वलंत जनहित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण और सिस्टम में सुधार की तत्काल आवश्यकता बताई। विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के दौरान हॉस्पिटल की लचर व्यवस्था और दुर्दशा में सुधार, पीड़ितों के साथ न्याय और आर्थिक सहयोग, सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य में नगर परिषद की लापरवाही और जवाबदेही से बचने की कोशिश में सुधार तथा रुडिप व निर्माण कंपनी एलएनटी की मॉनिटरिंग, शहर की क्षतिग्रस्त उधड़ती सड़कों और टूटी नालियों के उचित प्रबंध, सिरोही मंडार के बीच टोल नाके को बंद करने की उचित कार्रवाई आदि कई मुद्दों पर विस्तार से बात करके समाधान को कहा। नगर अध्यक्ष की ओर से सांसद के मार्फत लिखित ज्ञापन भी दिया गया।