गुवाहाटी। असम में कोकराझार सांसद और गण सुरक्षा पार्टी प्रमुख नबा कुमार सरणिया को बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पूर्व मतदाताओं को नकदी बांटनेे के आरोप में मंगलवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरणिया और उनके कुछ साथियों को सलाकाटी से उस समय हिरासत में लिया गया था जब सांसद कथित तौर पर मतदाताओं को नकदी बांट रहे थे और उसी दौरान हिंसा हुई थी।
सरणिया ने हालांकि इन आरोप से इनकार किया है और दावा किया कि वहां वह अपने एक परिचित से मिलने गए थे तब वहां उन पर और उनके समर्थकों पर हमला हुआ। उन्हें पूरी रात कोकराझार पुलिस थाने में रखा गया और आज सुबह जमानत पर रिहा कर दिया गया।
सरणिया की जीएसपी पार्टी बीटीसी चुनाव लड़ रही है। पहले चरण का मतदान सात दिसंबर को संपन्न हुआ और दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 10 दिसंबर को होना है तथा इनकी मतगणना 12 दिसंबर को होगी।