मुंबई । मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरूआत करने वाली नवनीत कौर राणा ने अभिनेत्री के तौर पर खास पहचान बनायी और अब सासंद बनने में सफल हो गयी हैं।
नवनीत कौर का जन्म 03 जनवरी, 1986 को मुंबई में हुआ था। नवनीत के माता-पिता पंजाबी मूल के हैं। नवनीत के पिता आर्मी में अफसर थे। 12वीं पास करने के बाद नवनीत ने पढ़ाई छोड़ एक मॉडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने छह म्यूजिक एल्बम में काम किया। नवनीत ने अभिनय जीवन की शुरूआत कन्नड़ फिल्म ‘दर्शन’ से की। इसके अलावा नवनीत ने तेलुगु फिल्म सीनू, वसंथी और लक्ष्मी में भी अभिनय किया।
वर्ष 2005 में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म चेतना, जग्पथी, गुड बॉय और 2008 में भूमा में भी नवनीत ने बतौर अभिनेत्री काम किया। नवनीत रियलिटी शो हुम्मा-हुम्मा में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। नवनीत ने मलयालम फिल्म ‘लव इन सिंगापुर’ के अलावा पंजाबी फिल्म ‘लड़ गए पेंच’ में भी काम किया है।
नवनीत कौर राणा योग का भी शौक रखती हैं। इसी शौक की वजह से वह बाबा रामदेव की प्रशंसकों में से एक हैं। नवनीत की अपने पति विधायक रवि राणा से एक योगा कैंप में मुलाकात हुई थी जिसके बाद इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने वर्ष 2011 में शादी कर ली। नवनीत कौर और रवि राणा का शादी समारोह अमरावती के साइंस कोर ग्राउंड में हुआ था। यह सामूहिक विवाह समारोह था जिसमें गेस्ट के तौर पर पांच लाख मेहमानों ने हिस्सा लिया। इस शादी में फिल्म जगत से लेकर राजनीति की दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया था। यह पहली बार हुआ जब एक अभिनेत्री और एक विधायक ने सामूहिक विवाह समारोह में शादी की।
नवनीत कौर राणा ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के टिकट पर अमरावती संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह पराजित हो गयी। नवनीत कौर राणा ने इस बार के आम चुनाव में अमरावती सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। नवनीत ने शिवसेना उम्मीदवार अडसूल आनंदराव अडसूल को 36,951मतों से पराजित कर दिया और पहली बार सासंद बनने में कामयाब हो गयी।