![मध्यप्रदेश: 190 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पारित मध्यप्रदेश: 190 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पारित](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/03/MP-Third-supplementary-budget-of-190-crores-passed-in-assembly.jpg)
![MP Third supplementary budget of 190 crores passed in assembly](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/03/MP-Third-supplementary-budget-of-190-crores-passed-in-assembly.jpg)
SABGURU NEWS | भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा में आज भारी हंगामे के बीच वित्त वर्ष 2017-18 के तृतीय अनुपूरक बजट को पारित कर दिया गया।वित्त मंत्री जयंत मलैया ने शोर-शराबे के दौरान 190 करोड़ रुपए से अधिक राशि की अनुपूरक अनुमान की मांगों का प्रस्ताव सदन में रखा। इसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकृति दे दी।
अनुपूरक बजट में सबसे अधिक राशि 75 करोड़ दो सौ रुपए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के लिए रखी गई है। इसके बाद 72 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि संस्कृति विभाग के लिए है। जनसंपर्क के लिए 32 करोड़ 50 लाख रुपए और सामान्य प्रशासन के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान है।