नयी दिल्ली । लोकसभा में आज मध्य प्रदेश के उड़द किसानों का मुद्दा उठाया गया और सरकार से उनकी फसलों की खरीद सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।
मध्य प्रदेश के दमोह से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य प्रह्लाद पटेल ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि राज्य में पिछले दिनों हुये विधानसभा चुनावों के कारण उड़द की बिक्री नहीं हो सकी।
इस साल उड़द का उत्पादन बड़ी मात्रा में हुआ है और इस कारण खरीद बंद होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। पटेल ने राज्य और केंद्र सरकार से उड़द की खरीद कर किसानों को राहत देने की अपील की।