Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
MRPs of 390 cancer medicines cut by 87% after price control order-390 कैंसर दवाओं की कीमतों में 87 प्रतिशत तक की कटौती - Sabguru News
होम Business 390 कैंसर दवाओं की कीमतों में 87 प्रतिशत तक की कटौती

390 कैंसर दवाओं की कीमतों में 87 प्रतिशत तक की कटौती

0
390 कैंसर दवाओं की कीमतों में 87 प्रतिशत तक की कटौती

नई दिल्ली। सरकार ने कैंसर के उपचार के लिए उपयोगी 390 दवों की अधिकतम खुदरा मूल्य में शुक्रवार को 87 प्रतिशत तक की कटौती की है।

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने आज इन दवाओं की सूची जारी कर दी। एनपीपीए ने गत 27 फरवरी को 42 कैंसर रोधी दवाओं को 30 प्रतिशत की व्यापार मार्जिन सीमा में डाल दिया था।

निर्माताओं और अस्पतालों को व्यापार मार्जिन (टीएम) फॉर्मूले पर आधारित संशोधित एमआरपी के बारे में सूचित करने का निर्देश दिया गया था जो आज से प्रभावी हो गई है। इसके तहत 426 ब्रांडों में से 91 प्रतिशत अर्थात 390 दवाओं की कीमतों में कमी आई है।

कैंसर रोगियों के मामले में किए जाने वाला खर्च अन्य बीमारियों पर होने वाले व्यय की तुलना में औसतन ढाई गुना अधिक होता है। इस निर्णय से देश भर में 22 लाख कैंसर रोगियों के लाभ होगा। इससे उपभोक्ताओं को लगभग 800 करोड़ रुपए की वार्षिक बचत होगी।