स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने बयानों से चर्चा में बने रहते है। वह हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे ने क्रिकेट जगत को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जी हाँ, वह वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच में धोनी की वजह से शतक नहीं लगा पाए थे।
बता दें, आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के फ़ाइनल मुकाबले में गंभीर ने जीताऊ 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह मात्र 3 रन से शतक बनाने से चुक गए थे। जिसका मलाल उन्हें आज भी हो रहता है। एक निजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, धोनी ने शतक के बारे में याद दिलाकर दिमाग पर अतिरिक्त दबाव दाल दिया था। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम ये तीन रन बना लो और तुम्हारा शतक पूरा हो जाएगा।
गंभीर ने कहा, “अचानक, जब आपका मन आपके स्कोर की ओर जाता है, तब, कहीं न कहीं, आपको थोड़ी घबड़ाहट महसूस होती है। इससे पहले, मेरा टारगेट केवल श्रीलंका के लक्ष्य का पीछा करना था। अगर केवल वह लक्ष्य मेरे दिमाग में रहता, तो शायद, मैं आसानी से अपना शतक बना लेता।’ लेकिन धोनी ने मुझे मेरे स्कोर के बारे में याद दिलाकर घबड़ाहट में अपना विकेट खो बैठा।
वहीं आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब गंभीर ने धोनी पर आरोप लगाए। इससे पहले भी वह धोनी की कप्तानी को लेकर सवाल उठा चुके हैं।