चेन्नई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलें या न खेलें वह लीग के वर्ष 2020 के संस्करण में टीम का हिस्सा ज़रूर बनेंगे।
चेन्नई टीम मालिक इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और निदेशक श्रीनिवासन ने कहा है कि आईपीएल 2020 संस्करण में धोनी चेन्नई की ओर से खेलेंगे और 2021 के आईपीएल से पहले होने वाली नीलामी में उन्हें रिटेन भी किया जाएगा।
श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के एक कार्यक्रम में कहा कि लोग कह रहे हैं कि धोनी कब रिटायर होंगे, वह कब तक खेलेंगे। मैं केवल आपको यही सुनिश्चित कर सकता हूं कि वह इस वर्ष खेलेंगे। अगले वर्ष वह नीलामी में जाएंगे और फ्रेंचाइज़ी उन्हें रिटेन करेगी। इसलिए किसी के दिमाग में यह संदेह नहीं होना चाहिए।
38 वर्षीय धोनी एक सक्रिय खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने 2019 विश्वकप के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है और उन्हें अब बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया है। इसके बाद से ही पूर्व कप्तान के करियर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं राष्ट्रीय कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि धोनी को टीम में चुने जाने का फैसला उनके इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। धोनी सबसे सफल कप्तानों में हैं जिनकी अगुवाई में भारत ने 2007 का टी-20 विश्वकप और 2011 का विश्वकप जीता है। इसके अलावा 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भी बना। धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को तीन बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं।