Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स3 का प्रसारण 06 मार्च से - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स3 का प्रसारण 06 मार्च से

एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स3 का प्रसारण 06 मार्च से

0
एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स3 का प्रसारण 06 मार्च से
MTV Splitsvilla X3 air on March 06
MTV Splitsvilla X3 air on March 06
MTV Splitsvilla X3 air on March 06

मुंबई। यूथ एंटरटेनमेंट चैनल, एमटीवी रियल्टी शो, एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स3 का प्रसारण 06 मार्च से किया जायेगा।

06 मार्च से हर शनिवार शाम सात बजे प्रसारित होने वाला यह नया सीज़न पहली बार प्यार के दो पक्षों को दिखाकर रोमांस, एडवेंचर, पैशन आदि का तड़का प्रस्तुत करेगा। एमटीवी स्प्लिट्सविला में नौ लड़के और बारह लड़कियां प्यार की खोज में एक नहीं, बल्कि दो अलग अलग विला सिल्वर और गोल्ड में अपने सफर पर निकलेंगे। रणविजय सिंह और सनी लियोनी सातवीं बार इस शो की मेजबानी कर रहे हैं।

रणविजय सिंह ने कहा, पिछले सालों में एमटीवी स्प्लिट्सविला दर्शकों को बहुत पसंद आया है और इसने युवाओं के दिल और दिमाग में अपनी एक मजबूत स्थिति बना ली है। नई थीम्स और चुनौतियों के साथ विविध प्रतियोगी हर सीज़न प्यार के विभिन्न परिदृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं और मेरा मानना है कि यह विविधता शो को आगे बढ़ाती है और जनरेशन जैड को आकर्षित करती है।

सनी लियोनी ने कहा, मेरा मानना है कि स्प्लिट्सविला शो ने जनरेशन जैड के लिए डेटिंग और संबंधों को बिल्कुल अलग तरह से परिभाषित किया। प्यार के मामले में हमारी पसंद और अनुभूति विकसित होती रहती है, लेकिन एक सार्थक संबंध बनाने का विचार इस शो के सार को जीवंत रखता है।