अलवर। राजस्थान के अलवर में पार्षद मुकेश सारवान अलवर नगर परिषद के सभापति बनाए गए हैं जबकि देवेंद्र कौर को उपसभापति बनाया गया है।
सभापति बीना गुप्ता को भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने के बाद सरकार ने निलंबित कर दिया था साथ में उपसभापति घनश्याम गुर्जर को भी निलंबित कर दिया गया था। अब सभापति वार्ड संख्या पांच के पार्षद सारवान को बनाया गया है। वहीं उपसभापति पार्षद देवेंद्र कौर को बना दिया गया है। सारवान अलवर में वाल्मीकि समाज से पहली बार सभापति बने है।
आज दोनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, नरेंद्र मीना सहित पार्षद एवं अन्य नेता मौजूद थे। सभापति का पद ग्रहण करने के बाद सारवान ने कहा कि वह अपने नेताओं एवं पार्षदों के साथ मिलकर अलवर हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह सभापति की कुर्सी तक पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर सभी चुनौतियों का सामना करेंगे। नवनियुक्त उपसभापति ने कहा कि वह शहर के विकास के लिए हर चुनौती का सामना करेंगी। कार्य ही पूजा है इस आधार पर नगर परिषद में काम किया जाएगा। अलवर शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।