रामपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि साजिशों के सूत्रधारो से जनता लोकसभा चुनाव में ब्याज समेत हिसाब लेगी।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ “साजिश की सुपारी” को हम “सुशासन के सरौते” से काट फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी कारगिल की जीत को धूमिल करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने “कफ़न चोर” कह कर झूठा-घटिया दुष्प्रचार किया था, उसी “साजिशी सियासत की विरासत” को आगे बढ़ाते हुए मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे-मनगढंत आरोप लगा कर देश को गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी-पारदर्शिता के साथ हुए राफेल सौदे पर झूठी कहानी बनाई जा रही है यह दुष्प्रचार देश की सुरक्षा के खिलाफ एक “घटिया साजिश” है।