Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्वास्थ्य बीमा योजना : अजमेर में 32 सरकारी एवं 16 निजी चिकित्सालय अधिकृत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer स्वास्थ्य बीमा योजना : अजमेर में 32 सरकारी एवं 16 निजी चिकित्सालय अधिकृत

स्वास्थ्य बीमा योजना : अजमेर में 32 सरकारी एवं 16 निजी चिकित्सालय अधिकृत

0
स्वास्थ्य बीमा योजना : अजमेर में 32 सरकारी एवं 16 निजी चिकित्सालय अधिकृत

अजमेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से जिले के 48 चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार करवाया जा सकेगा। इनमें 32 सरकारी एवं 16 प्राईवेट अस्पताल है।

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य बीमा कवरेज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मजदूर दिवस के दिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया था।

इस योजना से जुड़े व्यक्ति को सामान्य बीमारियों में 50 हजार तथा गंभीर बीमारी में 4.50 लाख का उपचार निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना में लाभार्थी के भर्ती होने से 5 दिन पूर्व तथा डिस्चार्ज होने के 15 दिन पश्चात तक का खर्चा शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में इस योजना के माध्यम से 48 चिकित्सालयों की सेवाएं ली जा सकती है। इनमें से 32 राजकीय तथा 16 निजी चिकित्सालय है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पैकेज एवं प्रोसिजर के अनुसार निःशुल्क उपचार प्राप्त किया जा सकता है।

भामाशाह कार्ड अथवा जन आधार कार्ड धारक परिवारों को स्वतः ही इस योजना का लाभ मिल जाएगा। वे नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपनी डीजिटल पॉलिसी प्राप्त कर सकते है। जन आधार कार्ड से वंचित परिवारों को पहले जन आधार के लिए पंजीकरण कराना होगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए के लाभार्थी), सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों, राज्य सरकार के विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक तथा राज्य के लघु-सीमान्त कृषकों का बीमा निःशुल्क किए जाने का प्रावधान है। इन चार श्रेणियों में नहीं आने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 850 रूपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष का प्रीमियम देना होगा।

सरकारी अस्पताल

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय ब्यावर, राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़, राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, राजकीय जनरल चिकित्सालय नसीराबाद, राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर, राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर, अरबन कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर चन्द्रवरदाई व पंचशील तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरांई, भिनाय, सरवाड़, बांदनवाड़ा, रामगढ़, जवाजा, टांटोटी, हरमाड़ा, लूलवा, टॉडगढ़, गगवाना, देवगांव, फतेहगढ़, रूपनगढ़, भदून, बोराड़ा, मसूदा, विजयनगर, पीसांगन, पुष्कर, श्रीनगर एवं शशि कुमारी सीएचसी सावर, के राजकीय चिकित्सालयों में उपचार करवाया जा सकता है।

निजी अस्पताल

जिले के निजी चिकित्सालय मेवाड़ हॉस्पिटल सिविल लाइन, दीपमाला पागरानी हॉस्पिटल आदर्श नगर, सेन्ट फ्रांसिस हॉस्पिटल अजमेर, मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल मल्टीस्पेशयलिटी अजमेर, टीजे मायानी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पहाडगंज, डॉ. विजय ईएनटी हॉस्पिटल अजमेर, सारन हॉस्पिटल अजमेर, श्री पार्श्वनाथ जैन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर ब्यावर, ऋषि ऑर्थो हॉस्पिटल ब्यावर, आनन्द मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल ब्यावर, जय क्लीनिक एण्ड नर्सिंग हॉम ब्यावर, मार्बल सिटी हॉस्पिटल किशनगढ़, एसआरके ईएनटी हॉस्पिटल किशनगढ़, राठी हॉस्पिटल किशनगढ़, श्री पीकेवी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर बिजयनगर को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध किया गया है।

पंजीकरण की तिथि 31 मई तक बढाई

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढाकर 31 मई किया गया है। जिन लोगों ने 30 अप्रेल तक पंजीकरण करवा लिया है उन्हें एक मई से योजना का लाभ मिलने लगेगा। वहीं 31 मई तक पंजीकरण करवाने वालों को पंजीकरण की दिनांक से और उसके बाद पंजीकरण करवाने वालों को एक अगस्त से इस योजना का लाभ मिल पाएगा।