अजमेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के चतुर्थ चरण का शुभारम्भ बुधवार को केकड़ी पंचायत समिति के देवलियाखुर्द ग्राम में किया गया।
जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि केकड़ी की कणौज ग्राम पंचायत के देवलियाखुर्द ग्राम में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के चतुर्थ चरण की शुरुआत की गई।
इस जिला स्तरीय शुभारम्भ समारोह में रेतिया बालाजी चारागाह पर सामुहिक श्रमदान के माध्यम से नाडी निर्मित की गई। उपस्थित ग्रामीणों को जल संचय के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई। वर्षा जल को एक स्थान पर रोक कर भूमि में समाहित करने के लिए सामुहिक प्रयासों की आवश्यकता है।
उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल सैनी ने कहा कि अभियान से आसपास के क्षेत्रों के भूजल का स्तर बढ़ेगा। विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीनों चरणों में अब तक कराए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समाजसेवी राजेन्द्र सैनी ने ग्रामवासियों से योजना का भरपूर लाभ लेकर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आह्वान किया।
शरद गेमावत द्वारा जिले में अभियान के अन्तर्गत कराए गए कार्यों से मिल रहे लाभों के बारे में प्रकाश डाला। प्रधान पूजा सैनी ने इस अभियान को राज्य में लागू करने पर मुख्यमंत्री को बधाई व आभार देते हुए कामना की कि अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो अपना जीवन स्तर सुधार करने की ओर अग्रसर होंगे। सरपंच मोनिका व्यास द्वारा इस मौके पर सभी उपस्थित जनसमूह को प्रतिज्ञा दिलवाकर अभियान के प्रति जागरूक किया।