Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
mukhyamantri scholarship yojana 2019 beneficial amit kumar - Sabguru News
होम Career अमित के लिए उच्च शिक्षा की राह हुई आसान

अमित के लिए उच्च शिक्षा की राह हुई आसान

0
अमित के लिए उच्च शिक्षा की राह हुई आसान
mukhyamantri-scholarship-yojana-2019-beneficial-amit-kumar
mukhyamantri-scholarship-yojana-2019-beneficial-amit-kumar
mukhyamantri-scholarship-yojana-2019-beneficial-amit-kumar

जयपुर | श्रम विभाग द्वारा संचालित राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना निर्माण श्रमिकों के बच्चों के
लिए मददगार साबित हो रही है।

सीकर जिले की ढाणी (दायरा) खण्डेला के निर्माण श्रमिक रामप्रताप सैनी के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना वरदान साबित हुई है। योजना के तहत रामप्रताप सैनी को मिली सहायता राशि से वह अब अपने पुत्र अमित को उच्च शिक्षा दिलाकर उसका सपना पूरा कर सकेगा।

रामप्रताप सैनी अपने पुत्र अमित के लिए श्रम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में सहायता राशि प्राप्त कर बेहद खुश है। रामप्रताप सैनी ने बताया कि अब बच्चे की उच्च शिक्षा प्राप्त करने की राह आसान हो गई है।

रामप्रताप सैनी ने श्रम विभाग सीकर एवं राज्य सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस महंगाई के समय में श्रमिकों और कामगारों के बच्चों को भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा छात्रवृत्ति की प्रोत्साहन राशि देकर हम गरीब श्रमिकों को सरकार ने कृतार्थ किया है। हमारे बच्चे आर्थिक परेशानी के चलते पढ़ाई छोड़ देते थे, अब छात्रवृत्ति योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त करने के बाद आगे पढ़ाई जारी रख उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।