Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराने को लेकर मुलायम ने योगी से की भेंट
होम Headlines पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराने को लेकर मुलायम ने योगी से की भेंट

पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराने को लेकर मुलायम ने योगी से की भेंट

0
पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराने को लेकर मुलायम ने योगी से की भेंट
Mulayam singh meets UP CM yogi over SC directive on vacating govt bungalows
Mulayam singh meets UP CM yogi over SC directive on vacating govt bungalows

लखनऊ। सुप्रीमकोर्ट के आदेश से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों से बंगले खाली कराने के मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की।

दोनों के बीच करीब आधा घंटे बातचीत हुई लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया। सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच सुप्रीमकोर्ट के आदेश से पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराने के मुद्दे पर वार्ता हुई है। सूत्रों का मानना है कि मुलायम सिंह ने योगी से मिलकर इस मामले में रास्ता निकालने के लिए कुछ सुझाव दिए।

प्रदेश के पूर्व छह मुख्यमंत्रियों से बंगले खाली कराने हैं, उनमें मुलायम सिंह यादव, उनके पुत्र अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, एनडी तिवारी, मायावती एवं रामनरेश यादव शामिल हैं। रामनरेश के निधन के बाद उनके परिवार ने सरकारी बंगला खाली कर दिया था।

मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी से मिलकर उनका एवं अखिलेश का बंगला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम आवंटन करने के लिए कहा है।

वरिष्ठ अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार सात मई को सुप्रीमकोर्ट द्वारा 15 दिन में बंगले खाली कराने के दिए गए आदेश के संबंध में कानूनी राय ली। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले खाली करने के नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन इस मामले में कोई रास्ता निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उच्चतम न्यायालय ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एसएन शुक्ला की याचिका पर नोटिस जारी किए थे। याचिका कर्ता ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्रियों को छूट प्रदान की थी। इस संबंध में मामला वर्ष 2004 में पेश किया गया था।

याचिकाकर्ता शुक्ला ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश की अनुपालन के लिए सरकार के पास 15 दिन का ही समय है और संभवत: सरकार के पास पूर्व मुख्यमंत्रियों से बंगले खाली कराने के अलावा अन्य कोई रास्ता होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा करने में फेल होती है तो न्यायालय की अवमानना का मामला पेश किया जाएगा।