मुल्तान। पाकिस्तान में मुल्तान जिले के जलालपुर पीरवाला तहसील में बुधवार को ईद की नमाज के बाद दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि ईद की नमाज के बाद गुलाम नाजुक गुट के सदस्यों ने काला जफर गुट के सदस्यों पर गोलीबारी की जिसमें दोनों गुटों कम से कम 10 सदस्यों की माैत हो गई। घटना में कई अन्य घायल भी हुए जिनमें से चार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। नौ लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदर ने गोलीबारी की घटना पर संज्ञान लेते हुए मुल्तान के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने आरपीओ को दोषियाें को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।