Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Multiangle fight in sirohi constituency - Sabguru News
होम Latest news सिरोही विधानसभा में कौन कैसे कर सकता है किसकी नींद हराम

सिरोही विधानसभा में कौन कैसे कर सकता है किसकी नींद हराम

0
सिरोही विधानसभा में कौन कैसे कर सकता है किसकी नींद हराम
sirohi constituency map
sirohi constituency map
sirohi constituency map

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही विधानसभा सभा में इस बार भी एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यूं निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस की नींद हराम किए हुए हैं, लेकिन उनके साथ फिलहाल वो लोग भी नजर आ रहे हैं जो भाजपा के कट्टर समर्थक रहे हैं।

वैसे सिरोही की जंग भाजपा प्रत्याशी और गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, कांग्रेस प्रत्याशी जीवाराम आर्य और निर्दलीय प्रत्याशी संयम लोढ़ा त्रिकोणात्मक बना रहे हैं, लेकिन इसमें से निकल रहे दो और कोणों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वह है हिन्दुस्थान निर्माण दल की दीपा राजगुरु और निर्दलीय तेजराज सोलंकी। वैसे वोट कटर के रूप में बसपा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी।
लोढ़ा के निर्दलीय के रूप में अडिग रहने से कांग्रेस को जहां सीधा नुकसान होता दिख रहा है। वहीं जीवाराम आर्य के कारण ओटाराम देवासी के प्रजापत समाज के स्थायी वोट बैंक में सीधे सेंधमारी होने की आशंका है। भाजपा को हिन्दुस्थान निर्माण दल, जो कि विश्व हिन्दु दल से अलग हुए प्रवीण तोगडिया के अंतरराष्ट्रीय हिन्दु परिषद की राजनीतिक पार्टी है, से भी चुनौति मिल रही है।
तो निर्दलीय तेजराज सोलंकी भी भाजपा के वोटों में सेंधमारी कर सकते हैं। बसपा से भी कांग्रेस को नुकसान होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं शहरी क्षेत्र में आज तक के जो हालात है, उसमें ओटाराम देवासी के प्रति नाराजगी के कारण भाजपा के स्थायी वोट बैंक से जुडे कार्यकर्ता फिलहाल लोढ़ा के साथ भी काम करते नजर आ रहे हैं।

ऐसे में वर्तमान परिस्थितियां ये दिखा रही है कि ओटाराम देवासी के 2013 के 24 हजार 439 मतों के अंतर में सभी लोग सेंधमारी करते नजर आ रहे हैं। इस तरह से सिरोही विधानसभा क्षेत्र में यदि वोटों को समान वितरण होता है और बहुकोणीय मुकाबला यथावत रह्ता है तो 45 से पचास हजार वोट पाने वाला उम्मीदवार जीत का झंडा गाड़ सकता है। लेकिन, बहुपक्षीय दिखने वाला यह मुकाबला यदि शेष बचे हुए 15 दिनो में दो तरफा हो जाता है तो यह आंकड़ा इस बार पोलिंग प्रतिशत 60 प्रतिशत के आसपास रहने की सूरत में 72 हजार तक पहुंच सकता है।
-संवेदनाएं पहुंचाएगी दोनों पार्टी को नुकसान!
सिरोही विधानसभा में फिलहाल दो संवेदनाएं काम कर रही हैं। एक संयम लोढ़ा के प्रति जो उन्हें टिकिट नहीं दिए जाने के कारण कांग्रेस को नुकसान पहुंचाती दिख रही है। दूसरी आरएसएस कार्यालय में संत अवधेशानंद की नृशंस हत्या के प्रति, जिसे हिन्दु वोट बैंक में सेंधमारी के लिए हिन्दुस्थान निर्माण दल इस चुनाव में एक मुद्दा बना सकती है। इस मुद्दे से महिलाओं के वोट बैंक भाजपा से सीधे तौर पर खिसक सकते हैं। शेष प्रत्याशियों में अधिकतर पोसालिया और इसके आसपास के क्षेत्र के हैं। यह वो वोट काटेंगे जो जातीय आधार पर दोनों ही पार्टियों के करीबी माने जाते हैं।
-सिरोही विधानसभा (146) की तस्वीर
19 नवम्बर को कुल केंडीडेट 18 उम्मीदवारों ने 26 नामांकन पत्र दाखिल किए। स्क्रूटनी के दिन दो के आवेदन निरस्त हो गए। वहीं गुरुवार को रमेश कुमार ने नाम वापसी की। इसके बाद सिरोही विधानसभा सीट पर अब 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें कांग्रेस के बागी संयम लोढ़ा समेत छह निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
कुल मतदाता 2 लाख 69 हजार 427
पुरुष मतदाता एक लाख 40 हजार 628
महिला मतदाता एक लाख 28 हजार 794
ट्रांसजेंडरः 5
कुल बूथः 274
केंडीडेट उम्र पार्टी शिक्षा चिन्ह
ओटाराम देवासी, 53, भाजपा, नवी, कमल
जीवाराम आर्य, 46, कांग्रेस, स्नातक, हाथ
शंकरसिह. 45, बीएसपी, दसवी, हाथी
दीपाराजगुरु, 32, हिन्दुस्थान निर्माण दल, स्नातक, त्रिभुज
पिन्टुकुमार, 41, आाप, सातवीं, झाडू
पेपीदेवी, 58, भारतीय युवा शक्ति, अशिक्षित, बल्ला
प्रभुसिंह, 38, अभिनव राजस्थान, 12 वी, बेटरी टाॅर्च
हिम्मतमल सोलंकी, 41. शिवसेना, आठवी, अनुत्तीर्ण, तीरकमान
असलम खान, 51. निर्दलीय, बीए प्रथमा, हीरा
कालूराम. 29. निर्दलीय. सातवी, टेलीफोन
तेजराज सोलंकी, 32, निर्दलीय, एमबीए, आॅटोरिक्शा
त्रिकमाराम, 44, निर्दलीय, एमए एलएलबी, एयर कंडीशनर
भेराराम बरार, 48, निर्दलीय. मेट्रीक. रोड रोलर
संयम लोढ़ा, 53, निर्दलीय, बीकाॅमएलएलबी, चाबी
हजाराम, 41, निर्दलीय, दसवीं. उत्तीर्ण. गुब्बारा