Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईएसएल में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने उतरेगा मुम्बई सिटी - Sabguru News
होम Sports Football आईएसएल में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने उतरेगा मुम्बई सिटी

आईएसएल में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने उतरेगा मुम्बई सिटी

0
आईएसएल में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने उतरेगा मुम्बई सिटी
Mumbai City will descend to record fifth consecutive win in ISL
Mumbai City will descend to record fifth consecutive win in ISL
Mumbai City will descend to record fifth consecutive win in ISL

पणजी। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में लगातार चार जीत दर्ज करने के बाद टेबल टॉपर मुम्बई सिटी एफसी सोमवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में भी जीत की लय जारी रखना चाहेगी।

ऐसा नहीं है कि मुम्बई के पक्ष में केवल परिणाम ही आया है बल्कि इस सीजन में उसके प्रदर्शन में निरंतरता भी देखने को मिली है। कोच सर्जियो लोबेरा की टीम ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा आठ गोल किए हैं जबकि कम से कम दो गोल खाए हैं। गोल करने के लिए टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। टीम के लिए इस सीजन में अब तक चार अगल अलग खिलाड़ी गोल कर चुके हैं। लेकिन कोच लोबेरा का मानना है कि उनकी टीम को अभी एक लंबा रास्ता तय करना है।

लोबेरा ने कहा, हमें बहुत चीजों में सुधार करने की जरूरत है। हम लगातार चार मैच जीते हैं और यह आसान नहीं है। लेकिन हमें फिर भी कई चीजों में सुधार करने की आवश्यकता है। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में हमारे पास समय कम है। हमें कदम दर कदम आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारा ध्यान अगले मैच पर पर है। लेकिन मैं उन खिलाड़ियों से खुश हूं, जिन्होंने आखिरी मैच में अपना प्रयास किए हैं।

मुम्बई के लिए खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या नहीं है। लेकिन टीम को एक बार फिर से मंदार राव देसाई की सेवाएं नहीं मिल पाएगी, जो निजी कारणों से पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाएं हैं। मुम्बई की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए किसी भी टीम को आइलैंडर्स से सावधान रहना होगा। लेकिन जमशेदपुर के कोच ओवेन कॉयले लीग में दूसरों की तुलना में थोड़ा अधिक आशावादी है।

जमशेदपुर की टीम एटीके मोहन बागान को हराकर उसका विजयरथ रोक चुकी है और कॉयले को उम्मीद है कि उनकी टीम इसी प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेगी। कॉयले ने कहा, वे (मुंबई) अच्छी फॉर्म में हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने लगातार चार मैच जीते हैं। लेकिन एटीके मोहन बागान के खिलाफ हमने जो किया वह शानदार था। वे लीग में शीर्ष पर थे, अपराजित थे और हमसे भिड़ने से पहले वे एक भी गोल नहीं खाए थे। हमें उसी स्तर के प्रदर्शन को जारी रखना होगा।

कॉयले एक बार फिर से नेरीजुस व्लास्किस पर निर्भर होंगे, जो इस सीजन में जमशेदपुर के छह गोलों में से पांच गोल खुद दाग चुके हैं। जमशेदपुर अपने प्रतिद्वंद्वी मुम्बई से छह अंक पीछे है और टीम ने पिछले चार मैचों में तीन ड्रॉ खेले हैं। हालांकि, कोयले का मानना है कि उनकी टीम के लिए चीजें धीरे-धीरे सही हो रही हैं। उन्होंने कहा, हम पिछले चार मैचों से अजेय हैं। कुछ ऐसे मैच थे, जहां हमें लगा कि हमें जीतना चाहिए था। इसलिए हम अच्छी फॉर्म में हैं। हमें बस कड़ी मेहनत करते रहना है। हमारे साथ चोट की भी समस्या है। एक बार जब हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम मिल जाएगी, तो हम और भी मजबूत हो जाएंगे।