मुंबई. विदेशी बाजारों में गिरावट हावी रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.82 और जर्मनी का डैक्स 1.89 प्रतिशत की गिरावट में खुला। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 4.51, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.18,चीन का शंघाई कंपोजिट 3.39 और हांगकांग का हैंगशैंग 2.45 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई के 20 समूहों में से मात्र आईटी में 0.19 और टेक में 0.32 प्रतिशत की तेजी रही। सबसे अधिक गिरावट रिएल्टी समूह के सूचकांक में 3.31 प्रतिशत की रही। बैंकिंग में 2.08, बेसिक मैटेरियल्स में 2.17, वित्त में 1.73,ऊर्जा में 1.15,इंडस्ट्रियल्स में 1.30,तेल एवं गैस में 0.85 और स्वास्थ्य में 1.48 प्रतिशत की गिरावट रही। अन्य समूहों के सूचकांक भी लुढ़क गये।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में छह में बढ़त रही। अदानी पोटर्स में सबसे अधिक 0.99, इंफोसिस में 0.75, पावर ग्रिड में 0.54, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.47,कोल इंडिया में 0.09 और एशियन पेंट्स में 0.03 प्रतिशत की तेजी रही।
यस बैंक के शेयरों की कीमत में सर्वाधिक 3.87 प्रतिशत की गिरावट रही। एक्सिस बैंक के शेयरों के भाव 3.34, भारतीय स्टेट बैंक के 2.90, आईसीआईसीआई बैंक के 2.73, टाटा स्टील के 2.40, टाटा मोटर्स के 2.10, एल एंड टी के 2.07, बजाज ऑटो के 1.84, डॉ रेड्डीज 1.61, रिलायंस के 1.59, कोटक बैंक के 1.44, विप्रो के 1.40, एचडीएफसी के 1.29, एचडीएफसी बैंक के 1.25,सन फार्मा में 1.21, हीराे मोटोकॉर्प में 1.16, हिंदुस्तान यूनीलीवर्स के 1.09, मारुति के 1.01, भारती एयरटेल के 0.99, ओएनजीसी के 0.81,आईटीसी के 0.70,इंडसइंड बैंक के 0.50,टीसीएस के 0.48 और एनटीपीसी के 0.21 प्रतिशत लुढ़क गये।