नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली हालिया संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के दौरान फेसबुक पर सबसे अधिक चर्चा बटोरने वाले खिलाड़ी बने रहे। विराट की टीम बेंगलूरु आईपीएल के प्लेऑफ के एलीमिनेटर में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी लेकिन उनके नाम की चर्चा सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर सबसे अधिक की गई।
कोरोना महामारी के मद्देनजर आईपीएल का 13वां संस्करण सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला गया। इस दौरान फेसबुक पर मुंबई इंडियंस टीम की चर्चा सबसे अधिक हुई। मुंबई ने पांचवीं बार विजेता होने का गौरव हासिल किया।
फेसबुक ने एक आंकड़ा जारी कर बताया कि उसके मंच पर आईपीएल से जुड़ी एक करोड़ से अधिक पोस्ट की गई। आईपीएल के बारे में चर्चा करने वाले करीब 74 प्रतिशत लोगों की उम्र 18 से 34 वर्ष आयु वर्ग के बीच की रही।
आईपीएल की आठ टीमों में फेसबुक पर मुंबई की चर्चा सबसे अधिक हुई। उसके बाद विराट की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का स्थान रहा। उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स चौथे और शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स पांचवें स्थान पर रही।
फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ियों में विराट का नाम सबसे ऊपर रहा। चेन्नई के कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी की टीम और खुद उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन चर्चित खिलाड़ियों में धोनी दूसरे नंबर पर रहे। पांचवीं बार विजेता बने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे, मुंबई के आलराउंडर हार्दिक पांड्या चौथे और किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस जेल पांचवें नंबर पर रहे।
फेसबुक इंडिया के साझेदारी प्रमुख और निदेशक मनीष चोपड़ा ने कहा कि क्रिकेट सभी सीमाओं के पार जाकर भारत को एकजुट करने वाली कुछ चीजों में से एक है। वर्ष दर वर्ष आईपीएल एक बड़े खेल त्योहार के रूप में उभरा है। ऐसे कठिन समय में क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सबसे बड़ा सांस्कृतिक मौका बनकर सामने आया है।
उन्होंने कहा कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया हमने इसका लुत्फ उठाने वालों में फेसबुक पर गजब का उत्साह देखा। क्रिकेटप्रेमी फेसबुक पर अपने प्रिय खिलाड़ियों और टीमों से संबंधित पोस्ट साझा करते रहे।
भारत के जिन राज्यों में आईपीएल के बारे में फेसबुक पर चर्चा हुई उनमें शीर्ष तीन स्थानों पर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल रहा। गौरतलब है कि आईपीएल के 13वें संस्करण में मुंबई ने रिकार्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीत कर इतिहास रचा है। मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया।