मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग मामले के आरोपी अनुज केशवानी ने विशेष अदालत में दावा किया है कि उसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने बलि का बकरा बनाया है।
अनुज ने दावा किया है कि एनसीबी अधिकारी रसूकदार लोगों और बॉ़लीवुड अभिनेताओं को पकड़ना चाहते हैं। पिछले दो साल से न्यायिक हिरासत में बंद अनुज ने अपनी जमानत अर्जी में आरोप लगाया कि एनसीबी अधिकारियों ने उनके घर में ड्रग्स रखा था। उन्होंने कहा कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है।
अनुज ने याचिका में कहा है कि एनसीबी अधिकारियों का उदेश्य सभी सह-आरोपियों और मेरे के बीच एक कड़ी स्थापित करना था, क्योंकि उन्होंने उनसे कथित तौर पर बड़ी मात्रा मादक पदार्थ की बरामदगी की थी, ताकि गंभीर आरोप लगाए जा सकें।
अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि अनुज के घर की तलाशी लेने पर 585 ग्राम चरस, 270 ग्राम गांजा और 0.62 ग्राम एलएसडी बरामद हुआ था।