मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा इलाके में सोमवार अपराह्न एमटीएनल कार्यालय में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और 84 लोगों को बचाया गया है।
अग्निशमन सूत्रों के अनुसार नौ मंजिला इस इमारत में तीसरी मंजिल पर स्थित एमटीएनल कार्यलय और चौथी मंजिल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग फंसे 84 लोगों को बचा लिया गया है। इस घटना में घायल एक दमकल कर्मी सागर डी साल्वे (25) को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
देश में पहली बार मुंबई दमकल विभाग ने अपने परिष्कृत फायर फाइटर रोबोट का इस्तेमाल किया, जिसका पिछले हफ्ते अनावरण किया गया था, इसके निर्माण में लगभग दो करोड़ रुपए की लागत आई थी।
बीएमसी के आपदा नियंत्रण अधिकारी ने कहा कि देर शाम तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। एमटीएनएल टेलीफोन एक्सचेंज व्यस्त एसवी रोड पर स्थित है और लगभग 31 दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया।
बांद्रा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले स्कूल शिक्षा मंत्री आशीष शेलार, महापौर विश्वनाथ महादेश्वर और पुलिस अधिकारी बचाव कार्यों की निगरानी के लिए घटना स्थल पर पहुंचे गए। पिछले 24 घंटों के दौरान मुम्बई में आग लगने की यह दूसरी घटना है।