मुंबई। न्यूड फोटोशूट मामले में पुलिस ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रणवीर आज सुबह 7:30 बजे चेंबूर पुलिस थाने में पेश हुए जहां पुलिस अधिकारियों ने 9:30 बजे तक उनसे संबंधित मामले में पूछताछ की जिसके बाद उनका बयान दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद उन्हें जाने की अनुमति मिली। अधिकारियों ने उन्हें जरुरत पड़ने पर फिर से थाने में पेश होने के निर्देश दिए।
रणवीर को इससे पहले 22 अगस्त को बुलाया गया था लेकिन उन्होंने खुद को पेश करने के लिए समय मांगा था और आज अपने वकील के साथ पेश हुए।
इससे पहले मुंबई पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि रणवीर ने अपनी नग्न तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट किया और साथ ही उन्हें एक पत्रिका में प्रकाशित करके पैसा कमाया।
उन्होंने ऐसा करके युवा पीढ़ी को भ्रष्ट करने और समाज को खराब करने की कोशिश की। इसके अलावा, उनके इस कृत्य से महिलाओं के मन में शर्म की भावना पैदा हुई। इसलिए शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
रणवीर ने साल 2010 में बैंड, बाजा, बारात फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली थी और बाद में बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गुंडे, गली बॉय, सिम्बा, गोलियों की रास लीला-रामलीला जैसी फिल्मों से प्रसिद्धि हासिल की।