इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) ने हाल ही में दुनिया के सुरक्षित शहरों की लिस्ट जारी की है। जिसमे भारत के दो बड़े शहरो के नाम भी शामिल है। जी हाँ, दुनिया के सुरक्षित शहरों के सूचकांक में मुंबई को 45 वां और राजधानी दिल्ली 52वें स्थान पर है। वहीं सबसे सुरक्षित शहरों में टोक्यो शीर्ष पर है।
रिपोर्ट के अनुसार हांगकांग (Honkong) 2015 में 11 वें और 2017 में नौवें स्थान पर रहने के बाद 20 वें स्थान पर आ गया। अन्य एशियाई शहरों में भी कम रैंक वाले बीजिंग (31), कुआलालंपुर (35) और जकार्ता (53) शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तान को यहाँ भी बड़ा झटका लगा है। रैंकिंग में पाकिस्तान के कराची शहर को 57 वां स्थान हासिल हुआ है तो बांग्लादेश की राजधानी ढाका 56वें नंबर पर है।
इस सूची में कुआलालंपुर को 35वां, इस्तांबुल को 36वां और रूस की राजधानी मॉस्को को 37वां स्थान मिला है। वहीं, भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका को 56वां और पाकिस्तान के शहर कराची को 57वां स्थान प्राप्त हुआ है। सेफ सिटीज़ इंडेक्स 2019 में, पांच महाद्वीपों के 60 शहरों का मूल्यांकन चार कारकों पर किया गया जिसमें डिजिटल, बुनियादी ढाँचा, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत सुरक्षा शामिल है।