मुंबई। यूरोपीय और एशियाई बाजारो से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ में की गयी बढोतरी से मिले समर्थन के बावजूद सोमवार को शेयर बाजार पर दबाव दिखा जहां सेंसेक्स मामूली आठ अंक की बढ़त बनाने सफल रहा जबकि निफ्टी आठ अंक उतर गया।
बीएसई का 30शेयरों वालाा सेंसेक्स 8.36 अंक बढ़कर 40802.17 अंक पर रहा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.85 अंक फिसलकर 12048.20 अंक पर रहा। मझौली और कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव दिखा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत उतरकर 1496.21 अंक पर और स्मॉल कैप 0.39 प्रतिशत लुढ़ककर 13508.22 अंक पर रहा।
टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ रिलायंस जियो द्वारा टैरिफ में करीब 42 फीसदी तक की बढोतरी किये जाने के कारण लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 279 अंकों की तेजी लेकर 41072.94 अंक पर खुला। शुरूआती सत्र में ही यह लिवाली के बल पर 41093.99 अंक के उच्चतम स्तर पर गया लेकिन बिकवाली शुरू होने से यह 40707.63 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 40793.81 अंक की तुलना में 0.022 प्रतिशत अर्थात 8.36 अंक बढ़कर 40802.17 अंक पर रहा।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 91 अंकाें की बढ़त लेकर 12137.05 अंक पर खुला और लिवाली के पर यह 12137.15 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली के दबाव में यह 12023.70 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 12056.05 अंक की तुलना में 0.07 प्रतिशत अर्थात 7.85 अंक गिरकर 12048.20 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहोे में से अधिकांश गिरावट में रहे। ऑटो समूह में सबसे अधिक 0.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बढ़त में रहने वालों में टेलीकॉम 2.64 प्रतिशत, एनर्जी 1.28 प्रतिशत, धातु 0.31 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 0.27 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 2742 कंपनियाें में कारोबार हुआ जिसमें से 1501 गिरावट में और 1051 बढ़त में रहा जबकि 190 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार दबाव में खुले जबकि यूरोपीय और एशियाई बाजार बढ़त में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.47 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.72 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.01 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.37 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में येस बैंक 6.22 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.04 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.73 प्रतिशत, सन फार्मा 2.17 प्रतिशत, टाटाएमटीआरडीवीआर 1.96 प्रतिशत, मारूति 1.77 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.77 प्रतिशत, टीसीएस 1.55 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.54 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.08 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.97 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.96 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.82 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.73 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.60 प्रतिशत, आईटीसी 0.57 प्रतिशत, इंफोसिस 0.44 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.28प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.21 प्रतिशत और एचसीएलटेक 0.13 प्रतिशत शामिल है।
बढ़त में रहने वालों में एयरटेल 3.67 प्रतिशत, रिलायंस 2.28 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.01 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.15 प्रतिशत, महिंद्रा 0.79 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.46 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.45 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.40 प्रतिशत, एल एंड टी 0.15 प्रतिशत और वेदांता 0.14 प्रतिशत शामिल है।