Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक उछला - Sabguru News
होम Business गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक उछला

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक उछला

0
गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक उछला

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी लौट आई।

बीएसई का सेंसेक्स सुबह की गिरावट से उबरता हुआ 374.87 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,080.67 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.75 अंक यानी 0.77 चढ़कर 14,406.15 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले दोनों सूचकांक मंगलवार को 11 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर बंद हुये थे।

बाजार में शुरू में बिकवाली हावी रही जिससे सेंसेक्स 500 अंक फिसल गया था। लेकिन दोपहर होते-होते यह हरे निशान में लौट आया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,921.07 अंक पर और स्मॉलकैप भी 0.59 प्रतिशत चढ़कर 20,898.53 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.60 प्रतिशत, एचडीएफसी का 2.67 प्रतिशत, बजाज आॅटो का 2.30 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 2.25 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक का 2.12 प्रतिशत मजबूत हुआ। टाइटन में 2.75 फीसदी की गिरावट रही।

विदेशों में अधिकतर शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में जापान का निक्केई 2.38 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.47 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 प्रतिशत की गिरावट में रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.48 प्रतिशत मजबूत हुआ।

सेंसेक्स की शुरुआत 204.09 अंक की गिरावट में 47,501.71 अंक पर हुई और कुछ ही देर में यह 500 अंक से अधिक लुढ़कता हुआ 47,204.50 अंक तक उतर गया। इसके बाद धीरे-धीरे उबरता हुआ दोपहर तक यह हरे निशान में लौट आया। कारोबार की समाप्ति से पहले 48,143.16 अंक के दिवस के उच्चतम को छूता हुआ अंत में गत दिवस की तुलना में 0.79 उपर 48,080.67 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 3,084 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,765 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,154 के गिरावट में रहे जबकि शेष 165 कंपनियों के शेयर अंत में अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी 77.25 अंक चढ़कर 14,219.15 अंक पर खुला। यह नीचे 14,151.40 अंक और उपर 14,424.75 अंक तक गया। अंत में 0.77 प्रतिशत की बढ़त में 14,406.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियों के शेयरों में तेजी और शेष 23 कंपनियों में गिरावट देखी गई। बीएसई के समूहों में बैंकिंग का सूचकांक सबसे अधिक 2.14 प्रतिशत और वित्त समूह का 1.92 प्रतिशत चढ़ा। धातु समूह में 1.86 प्रतिशत और रियलिटी में 1.40 प्रतिशत की तेजी रही। पूंजीगत वस्तु समूह का सूचकांक सर्वाधिक 1.51 प्रतिशत लुढ़क गया।