Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आरबीआई की घोषणा के बाद शेयर बाजार में उछाल - Sabguru News
होम Business आरबीआई की घोषणा के बाद शेयर बाजार में उछाल

आरबीआई की घोषणा के बाद शेयर बाजार में उछाल

0
आरबीआई की घोषणा के बाद शेयर बाजार में उछाल

मुंबई। स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और छोटे तथा मध्यम उद्योगों को सस्ती पूंजी उपलब्ध कराने की भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की घोषणाओं से घरेलू शेयर बाजारों में आज दो दिन बाद तेजी लौट आई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 424.04 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 48,677.55 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.35 अंक यानी 0.84 अंक की बढ़त के साथ 14,617.85 अंक पर पहुंच गया।

आरबीआई ने आज कोविड-19 के टीके, दवाइयां, वेंटीलेटर, आॅक्सीजन आदि बनाने वाली कंपनियों, अस्पतालों, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं को रेपो दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। उसने साथ ही छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए ऋण पुनर्गठन में भी राहत की घोषणा की।

आरबीआई की घोषणाओं से स्वास्थ्य और बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.05 प्रतिशत चढ़कर 20,431.46 अंक पर और स्मॉलकैप 0.77 फीसदी की बढ़त में 22,053.24 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुये। सनफार्मा में सर्वाधिक 5.94 प्रतिशत की मजबूती रही। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2.42 प्रतिशत, एक्सिस बैंक का 2.41 और इंडसइंड बैंक का 2.33 प्रतिशत की बढ़त में रहा। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.88 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज लैब का 1.84, टाइटन का 1.70 और टीसीएस का 1.55 प्रतिशत चढ़ा।

भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, ​महिंद्रा एंड महिंद्रा आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी एक से डेढ़ प्रतिशत के बीच मजबूत हुये। बजाज फाइनेंस में पौने दो प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में रियलिटी को छोड़कर अन्य सभी समूह हरे निशान में रहे। स्वास्थ्य समूह का सूचकांक तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा।

सेंसेक्स 315.61 अंक की मजबूती के साथ 48,569.12 अंक पर खुला, लेकिन एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में पहले घंटे के कारोबार में ही 48,254.32 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। आरबीआई की घोषणाओं के बाद एक बार फिर बाजार में लिवाली तेज होने से सेंसेक्स का ग्राफ उपर गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 48,742.72 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ अंत में मंगलवार के मुकाबले 0.88 प्रतिशत उपर 48,677.55 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 3,112 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,834 के शेयरों में गिरावट और 1,110 में बढ़त रही जबकि 168 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी भी 107.65 अंक की तेजी के साथ 14,604.15 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 14,506.60 अंक और उच्चतम स्तर 14,637.90 अंक दर्ज किया गया। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.84 फीसदी की मजबूती में 14,617.85 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 44 कंपनियों में तेजी और पांच में गिरावट रही जबकि एलएंडटी का शेयर अपरिवर्तित बंद हुआ।

एशियाई शेयर बाजारों में मिश्रित रुख रहा। हांगकांग के हैंगसेंग में 0.49 फीसदी की गिरावट रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.19 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 1.32 प्रतिशत मजबूत हुआ।