मुंबई। विदेशों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर ऑटो, ऊर्जा, दूरसंचार और रियल्टी जैसे समूहों में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी पर शुक्रवार काे ब्रेक लगा गया तथा यह गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई में जहां दिग्गज कंपनियों में बिकवाली हुई, वहीं मझौली एवं छोटी कंपनियों में लिवाली ने गिरावट को कम करने का काम किया।
बीएसई का सेंसेक्स 164.18 अंक गिरकर 41,141.85 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.55 अंक फिसलकर 12,086.40 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप लिवाली के बल पर 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,904.71 अंक पर और स्मॉलकैप 0.75 अंक उठकर 14,840.33 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहे। इनमें रियलटी 1.93 प्रतिशत, ऑटो 1.06 प्रतिशत, ऊर्जा 0.94 प्रतिशत, दूरसंचार 0.90 प्रतिशत, पूँजीगत वस्तु 0.77 प्रतिशत, बैंकिंग 0.40 प्रतिशत और वित्त 0.29 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में स्वास्थ्य 1.60 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद 1.33 प्रतिशत, धातु 0.63 प्रतिशत, टेक 0.50 प्रतिशत और आईटी 0.65 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2,671 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,212 हरे निशान में और 1,287 लाल निशान में रहे जबकि 172 में काेई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चीन का शंघाई कंपोजिट की 0.33 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। वहीं, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.50 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.19 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.33 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.72 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 88 अंकों की तेजी लेकर 41,394.41 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। सेंसेक्स पूरे सत्र दबाव में रहा और कारोबार के अंतिम चरण से पहले यह 41,073.36 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले दिवस के 41,306.03 अंक की तुलना में 164.18 अंक अर्थात 0.40 प्रतिशत गिरकर 41,141.85अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 13 अंकाें की बढ़त लेकर 12,151.15 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर शुरुआती काराेबार में ही यह 12,154.70 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ गया। इसके बाद बिकवाली के दबाव में यह 12,073.95 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में पिछले दिवस के 12,137.95 अंक की तुलना में 0.42 प्रतिशत अर्थात 51.55 अंक उतरकर 12,086.40 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 25 बढ़त और 25 गिरावट में रहे।
सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में इंडसइंड बैंक 2.69 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.95 प्रतिशत. रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.64 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.46 प्रतिशत, एयरटेल 1.44 प्रतिशत, एलएंडटी 1.40 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.32 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.21 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.14 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.97 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.77 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.51 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.47 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.37 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.23 प्रतिशत, सन फार्मा 0.12 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.03 प्रतिशत शामिल है।
बढ़त में रहने वालों में एनटीपीसी 3.30 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.91 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.36 प्रतिशत, हीरो मोटोकाॅर्प 1.25 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.21 प्रतिशत, टाइटन 0.99 प्रतिशत, इंफोसिस 0.81 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.80 प्रतिशत, टीसीएस 0.38 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.18 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.17 प्रतिशत शामिल है।