मुंबई। वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर अधिकांश दिग्गज कंपनियों में जबरदस्त लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी में रहे और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 54 हजार अंक की ओर लपकते हुए सर्वकालिक रिकार्ड उच्चतम स्तर 35823.36 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 245.60 अंकों की उछाल के साथ 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 16130.75 अंक पर रहा।
बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली सुस्त रही जिससे बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत बढ़कर 23374.21 अंक पर और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत उठकर 27134 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3376 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1740 हरे निशान में और 1505 लाल निशान में रहे जबकि 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के पुख्ता संकेंत मिलने के बल पर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी के साथ ही आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से भी बाजार को बल मिला है।
बीएसई में शामिल धातु समूह में 0.08 प्रतिशत की गिरावट का छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें ऑटो 1.59 प्रतिशत, बैंकिंग 1.56 प्रतिशत, वित्त 1.49 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.61 प्रतिशत, टेक 1.39 प्रतिशत और आईटी 1.25 प्रतिशत प्रमुख रूप से शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित रूख देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.41 प्रतिशत और जर्मनी का डेक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.50 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.16 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 175 अंकों की तेजी लेकर 53 हजार अंक के स्तर के पार 53125.97 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 53088.35 अंक के निचले स्तर तक उतरा। इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 54 हजार अंक की ओर बढ़ते हुए 53887.98 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 52950.63 अंक की तुलना में 872.73 अंक अर्थात 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 53823.36 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 66 अंकों की बढ़त के साथ 15951.55 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 15914.35 अंक के निचले स्तर तक उतरा और लिवाली के बल पर यह 16146.90 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 15885.15 अंक की तुलना में 1.55 प्रतिशत अर्थात 245.60 अंक की बढ़त लेकर 16130.75 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 44 बढ़त जबकि छह गिरावट में रही।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बढ़त में रहने वालों में टाइटन 3.89 प्रतिशत, एचडीएफसी 3.72 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 3.44 प्रतिशत,इंडसइंउ बैंक 3.39 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.75 प्रतिशत, एयरटेल 2.68 प्रतिशत, स्टेट बैंक 2.67 प्रतिशत, सन फार्मा 2.63 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनीलिवर 2.47 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.43 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.09 प्रतिशत, पावर 2.08 प्रतिशत, टीसीएस 2.06 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.90 प्रतिशत, मारूति 1.80 प्रतिशत, महिंद्रा 1.66 प्रतिशत, इंफोसिस 1.39 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.299 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.25 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.24 प्रतिशत, आईटीसी 1.23 प्रतिशत, एल टी 1.21 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.11 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.82 प्रतिशत, रिलायंस 0.74 प्रतिशत, एचसीएलटेक 0.43 प्रतिशत और डॉ रेड्डीज 0.41 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में बजाज ऑटो 0.33 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.20 प्रतिशत और एनटीपीसी 0.17 प्रतिशत शामिल है।